पुणे | १६ जुलाई | प्रतिनिधि
लोकमान्य बाल गंगाधर टिळक के प्रपौत्र और ‘केसरी’ समाचार पत्र के संपादक डॉ. दीपक टिळक का आज पुणे स्थित निवास स्थान पर निधन हो गया। वे ७४ वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
डॉ. टिळक टिळक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के कुलपति थे। वे कई सामाजिक, शैक्षणिक व पत्रकारिता से जुड़ी संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े थे और बतौर ट्रस्टी और मार्गदर्शक उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उनके निधन से महाराष्ट्र ने एक शिक्षाविद, वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी व्यक्तित्व को खो दिया है। वे टिळक वंश की परंपरा और विरासत के एक प्रमुख स्तंभ माने जाते थे।
उनका पार्थिव आज सुबह ८ से ११ बजे तक केसरी वाड़ा में अंतिम दर्शन हेतु रखा जाएगा। इसके पश्चात दोपहर १२ बजे वैकुंठ श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया जाएगा।