अहमदनगर | १४ जुलाई | संवाददाता
भुतकरवाड़ी की रहने वाली श्रद्धा आशा अशोक भोसले ने मई २०२५ में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। मात्र २२ वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि प्राप्त कर उन्होंने अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है।
भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली CA परीक्षा को श्रद्धा ने दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास के दम पर पास किया। इस सफलता में उनकी माँ आशा भोसले और दादी का भी विशेष योगदान रहा है। श्रद्धा प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता दिगंबर भोसले की भतीजी हैं।
उनकी इस कामयाबी पर परिवार, रिश्तेदारों, शिक्षकों और गांववासियों द्वारा बधाइयों की वर्षा हो रही है। श्रद्धा की सफलता युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई है।