(Mumbai news) प्रगतिशील लेखक संघ, मुंबई शाखा की ओर से सामाजिक मुद्दों और जातिविरोधी लेखन करनेवाले विद्वान तेजस हरड के साथ संवाद हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम २९ जुलाई २०२५, मंगलवार को शाम ५ बजे परेल, मुंबई स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रोड पर दळवी बिल्डिंगके रुद्र हाइट्स की तीसरी मंजिल पर आयोजित किया जाएगा।
(Mumbai news) तेजस हरड वर्तमान में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के ‘एननबर्ग स्कूल फॉर कम्युनिकेशन’ में पीएचडी कर रहे हैं। वे ‘द सत्यशोधक’ डिजिटल प्रकाशन के संस्थापक-संपादक हैं और सामाजिक न्याय, मीडिया की भूमिका, जाति व्यवस्था और विरोधी आंदोलनों पर निरंतर लेखन कर रहे हैं।
(Mumbai news) उन्होंने द क्विंट और इकॉनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली में भी कार्य किया है। २०१९-२० में वे रॉयटर्स इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ जर्नलिज्म में पत्रकार फेलो रहे हैं। साथ ही द हिंदू, हिंदुस्तान टाइम्स, द कैरवैन, द वायर, द प्रिंट, द न्यूज मिनट, राउंड टेबल इंडिया जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर उनका लेखन प्रकाशित होता रहा है।
उनका शोध वैकल्पिक मीडिया और इसके माध्यम से जातिविरोधी सार्वजनिक क्षेत्र को आकार देने की प्रक्रिया पर केंद्रित है। तेजस, आंबेडकरवादी दृष्टिकोण से जाति उन्मूलन के लक्ष्य हेतु मीडिया, तकनीक और नीतिगत माध्यमों के उपयोग पर बल देते हैं।
प्रगतिशील लेखक संघ ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों व नागरिकों से इस संवाद में सहभागी होने की अपील की है। अधिक जाणकारी के लिए कॉ.डॉ. श्रीधर पवार के 9619195198 यह नंबरपर संपर्क करे.