श्रीरामपुर | 18 जुलाई | शफीक बागवान
(Rto) अब उन लोगों को, जिन्होंने ऋण लेकर वाहन खरीदे हैं, ऋण समाप्ति के बाद आरटीओ कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। केंद्र सरकारद्वारा शुरू की गई फेसलेस सेवा के तहत अब यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आरटीओ की वाहन प्रणाली पर आवेदन के बाद संबंधित बैंक द्वारा ऋण समाप्ति की जानकारी सीधे आरटीओ को भेजी जाएगी। इससे समय और कागजी कार्यवाही की बचत होगी।
(Rto) अब तक वाहन का ऋण चुकता करने के बाद नागरिकों को बैंक से प्रमाणपत्र लेकर आरटीओ में जाकर जमा करना पड़ता था। इसके बाद ही आरसी बुक में ऋणमुक्ति की एंट्री होती थी। लेकिन अब यह प्रक्रिया डिजिटल हो गई है।
(Rto) ऑनलाइन आवेदन के दौरान आवेदक के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा और नाम का मिलान होने पर बैंक आरटीओ को ऋण खत्म होने की सूचना भेजेगी। इससे दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।