---Advertisement---

World news | नेपाली दूतावास का आश्वासन; प्रवासी श्रमिकों के लिए जागरूकता अभियान; भारत-नेपाल मैत्री को मजबूती देने हेतु संवाद कार्यक्रम

On: Thursday, July 17, 2025 2:40 PM
---Advertisement---

पणजी | १७ जुलाई | संवाददाता

(World news) भारत और नेपाल के ऐतिहासिक संबंधों को और अधिक मजबूत करने हेतु नेपाली दूतावास, ‘किन इंडिया’ तथा गोवा स्थित नेपाली संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पणजी में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उप-प्रमुख दूत डॉ. सुरेंद्र थापा ने आश्वासन दिया कि भारत में रहने वाले नेपाली नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु दूतावास सदैव तत्पर रहेगा।

 

(World news) इस कार्यक्रम में नेपाली दूतावास के द्वितीय सचिव उत्तम नेपुणे, यदुनाथ भट्टराय, मनोज कुमार सिंह, किन इंडिया के निदेशक नवीन जोशी, लोकेंद्र सेर्पाली, प्रकाश ओली, अधिवक्ता श्रीनिवास खलप, पत्रकार प्रभाकर ढगे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

(World news) कार्यक्रम का उद्देश्य था भारत में कार्यरत नेपाली श्रमिकों को भारतीय श्रम कानूनों की जानकारी देना एवं मानव तस्करी के प्रति संवेदनशील बनाना। ‘किन इंडिया’ जैसे संगठनों की मदद से यह जागरूकता अभियान संभव हुआ।

 

द्वितीय सचिव नेपुणे ने कहा कि सुरक्षित प्रवास के लिए जानकारी आवश्यक है क्योंकि कई नेपाली श्रमिक मानव तस्करी का शिकार हो रहे हैं। अधिवक्ता खलप ने नि:शुल्क कानूनी सलाह देने की पेशकश की। प्रभाकर ढगे ने दूतावास से आग्रह किया कि वह देशभर के नेपाली नागरिकों की रक्षा के लिए कार्य करे।
कार्यक्रम का संचालन लोकेंद्र सेर्पाली ने तथा धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. थापा ने प्रस्तुत किया।

World news

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---