---Advertisement---

India news | अब तक 50% मिला, बाकी के लिए संघर्ष जारी रहेगा- राजेंद्र गांधी; ईडी की 10 घंटे लंबी पूछताछ

On: Thursday, July 17, 2025 1:01 PM
---Advertisement---

अहमदनगर | १७ जुलाई | संवाददाता

(India news) “अब तक की लड़ाई में ५०% सफलता मिली है, लेकिन आगे की ५०% के लिए और मेहनत करनी होगी, यह कहना है नगर अर्बन बैंक बचाव समिती के प्रमुख और पूर्व संचालक राजेंद्र गांधी का। वे १६ जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate), जोन-२, मुंबई कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित हुए थे।

 

(India news) गांधी ने बताया की, ईडी के तीन अधिकारियों ने उनसे करीब १० घंटे तक लगातार सवाल किए। “मैंने पूरी पारदर्शिता और सच्चाई के साथ जवाब दिए। साल २००८ से बैंक के साथ मेरा जुड़ाव है, और हर घटना मेरी स्मृति में है। इसलिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ी,” उन्होंने कहा। फोटो में राजेंद्र गांधी प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर नजर आ रहे हैं, जो खुद इस बात का संकेत है की, वह जांच के प्रति गंभीर हैं।

 

(India news) नगर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में २९१ करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले को लेकर देशभर में चर्चा है। गांधी ने कहा की, ईडी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करती है और झूठ पकड़ने में माहिर है। “मैंने कोई बात छुपाई नहीं, इसलिए पूरा संवाद सकारात्मक रहा,” उन्होंने बताया।

 

राजेंद्र गांधी ने आगे कहा, अब अंतिम लड़ाई के लिए सभी जमाकर्ताओं, बँक बचाव समिती और शुभचिंतकों को एक मंच पर लाना जरूरी है। जल्द ही एक बड़ी बैठक बुलाने की योजना है, ताकि न्याय की दिशा में समवेत प्रयास हो सकें।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment